साइकिल से 2000 किलोमीटर का सफर तय कर रहे सैनिकों का कालेज परिवार ने किया स्वागत

*जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज परिवार ने सैनिकों का किया स्वागत*
कछौना/हरदोई। कस्बे के लखनऊ हरदोई राजमार्ग के किनारे स्थित श्री जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना पतसेनी परिवार द्वारा रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आईटीबीपी के जवानों के द्वारा साइकिल रैली ईटानगर अरुणाचल प्रदेश से राजघाट नई दिल्ली की दूरी लगभग 2000 किलोमीटर जाते समय के दौरान जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना पतसेनी में आगमन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सैनिकों का भव्य स्वागत किया व हौसला अफजाई की। इस दौरान एसएमडी पटेल महाविद्यालय कछौना पतसेनी के प्रबंधक डॉ शिवराज सिंह ने कहा, सैनिक वह इंसान होते हैं जो पूरे देश को अपना परिवार समझते हैं। देश की रक्षा के लिए सीमा पर मुस्तैदी से मातृभूमि व सब की रक्षा करते हैं। वे दिन-रात मेहनत करके दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हैं और सच्चे देशभक्त कहलाते हैं। उनका जीवन बहुत ही कठिन होता है, फिर भी वे हमारी रक्षा डट कर करते हैं, और वे ऐसी-ऐसी परिस्थितियों में रहकर हमारी रक्षा करते हैं कि हम इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते। हालांकि सैनिक भी इंसान ही होते हैं, पर वे अपने जीवन में इतने अनुशासित होते हैं, कि आम लोगों को एक रोबोट कि भांति नजर आते हैं। अनुशासन बहुत अच्छी चीज है, पर आम आदमी अपने दैनिक जीवन में उतना अनुशासन का पालन नहीं कर पाता है,जितना कि एक सैनिक करता है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *