बेहसार गांव में शौहर ने बीबी को लड़के को पीटने से किया मना,
गुस्साई पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
हरदोई।कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेहसार गांव में रविवार को तहसीन पत्नी शमीम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।मौके पर पहुंच कासिमपुर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्यवाई की।
पति ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका उसके लड़के को पीट रही थी।जिसे मना किया ,इसके बाद पत्नी से झगड़ा हुआ।शाम को स्थिति सामान्य रही सभी ने साथ खाना खाने के बाद सो गए।रात करीब तीन बजे के आसपास उसका बड़ा लड़का बाथरूम गया तो देखा उसकी मां बरामदे की छत के कुंडे में दुपट्टा से फांसी लगाकर लटकी मिली।बेटे की चीख पुकार परिवार में कोहराम मच गया।जब तक शमीम ने दुपट्टा खोला तब तक उसकी पत्नी मर चुकी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्यवाई की है।मृतका के तीन बच्चों में दो पुत्रों में शोएब 6 वर्षीय व अनस 4 वर्षीय के साथ पुत्री सिमरन 5 वर्षीय है।शमीम का निकाह वर्ष 2017 में हुआ था।समाचार लिखे जाने तक मृतका के मायके पक्ष ने किसी तरह के कोई आरोप नहीं लगाए हैं।