मल्लावां/ हरदोई पुरानी रंजिश के चलते चार महिलाओं ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर निवासी सुमन देबी पत्नी नेकलाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि पास में रहने वाली राजकली पत्नी संजीवन से पुरानी रंजिश चली आ रही है। सोमवार की सुबह राजकली, उसकी पुत्री रिंकी, संगीता देबी पत्नी छोटे व उसकी पुत्री रजनी गाली गलौज कर रही थी तब मना किया तो सभी ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।