धान खरीद में होने बाली धांधली के विरुद संग़ठन उठाएगा आवाज
हरदोई / धान खरीद में होने वाली धांधली के विरुद संग़ठन उठाएगा आवाज बैठक में पहुँचे किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा की जिस प्रकार विकास खंड पिहानी में पँचायत सचिवों के द्वारा किसानों से अभद्रता पूर्ण व्यवहार की सूचनाएं आ रही है व किसानो के जायज कार्यो की अनदेखी की जा रही है इसको देखते हुए संग़ठन जल्द ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा
बैठम को सम्बोधित करते हुए किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि पालिका परिषद पिहानी में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुए आमरण अनशन व जलसत्याग्रह के दौरान अपर जिलाधिकारी हरदोई को ज्ञापन सौपा गया जिसमें उपजिलाधिकारी शाहाबाद के द्वारा समस्त समस्याओ की जांच कराई जा रही है लेकिन अगर किसी भी मामले में लापरवाही की गई तो संघठन नगर वाशियों के हितों के लिए नगरपालिका पिहानी के परिसर में हजारों किसानों के साथ प्रदर्शन करने को विवश होगा बैठक में पहुँचे किसानो के जहानी खेडा अंडर पास की समस्या को उठाया सभी का कहना है की इस समस्या का समाधान जल्द कराया जाये कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलकिशोर दीक्षित ने की बैठक किसान नेता राहुल मिश्रा के आवास पर सम्पन्न हुई अमरपाल सिंह सरोरा ब्लाक सचिव ,रफ़्फ़न खान पण्डरबा ,वशीम खान ब्लाक महासचिव ,आफाक खान जाजूपारा, अतुल दीक्षित ब्लाक अध्यक्ष पिहानी ,कमल किशोर दीक्षित बेलाकपुर, गुड्डू कुरैसी पिहानी ,इमरान मंसूरी ,अमिताभ सिंह टोडरपुर ब्लाक सोएव खान अखिलेश बाजपेई कुल्ल्ही ,कमलेश गजुआखेडा ,,अनीश अहंमद ,संजय यादव ,सजंय तिवारी पहाड़पुर ,प्रशांत मिश्रा अध्यक्ष आदि दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे