बिलग्राम/ हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नया बंगला मजरा घमोइया में भाई के घर में दूसरे भाई की मौत हो गई, और तीसरे भाई ने शक जताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, सूरजपाल पुत्र देशराज उम्र 85 वर्ष अविवाहित होने के कारण अपने भाई शिवरतन के यहां रहकर खाना पीना आदि खाते पीते थे, मंगलवार देर रात उनकी भाई शिवरतन के यहां मौत हो गयी। सुबह जब उनके तीसरे भाई धीरेंद्र को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस से भाई का पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिस पर पुलिस ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए सूरजपाल का शव जरूरी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। सूत्रों ने बताया है कि सूरजपाल ने इसी माह की 8 तारीख को अपनी जमीन का बैनामा अपने भाई शिवरतन के पक्ष में किया था, इसी के चलते तीसरे भाई ने ये शक जाहिर किया है कि कहीं सूरजपाल के साथ कोई अनहोनी तो नहीं की हुई, जिसके चलते उन्होंने पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।