होश आने पर बताया कि बेहोश कर रुपए निकाले गए*
कमरुल खान बिलग्राम
बिलग्राम हरदोई ॥ थाना क्षेत्र के गांव अख्तियारपुर निवासीकिसान रमेश पुत्र रघुनाथबेहोशी क़ी हालत मे सी एच सी ले जाया गया ।
करीब दो घंटे बाद रमेश को होश आया तो उसने बतायाकि वो भैंस लेने इसरापुर की बाजार जा रहा था तभी बिलग्राम नगर के गुलाब बाड़ी चुंगी के पास खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था तभी दो बाइक सवार जिन्हें वो नहीं जानता था आए और किसान रमेश से कहा कि आपको इसरापुर छोड़ दें तभी किसान रमेश उनकी बाइक पर बैठ गया कुछ दूरी पर जाकर बाइक सवार ने रूमाल निकाल कर पीड़ित किसान को सूंघा दिया जिससे पीड़ित किसान बेहोश हो गया बेहोशी की हालत में बाइक सवारों ने किसान के पास रखे रुपए साठ हज़ार निकाल कर उन्हें एक सुनसान जगह अंजुमन में ले जाकर दिया कुछ घंटों के बाद जब कुछ होश आया तो उसने परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने पीड़ित किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां पर रमेश के पुत्र बलराम ऩे कुछ सुंघाकर जेब से पैसा निकालने क़ी पुष्टि क़ी है रमेश का कहना है कि ठीक होनें के बाद पुलिस को सूचना देगें ।