हरपालपुर/हरदोई।विकास खण्ड के न्याय पंचायत खसौरा की संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन नोडल संकुल शिक्षक प्रेम चंद शर्मा की अध्यक्षता में जूनियर हाई स्कूल खसौरा में आहूत की गई।
बैठक को प्रेम चंद शर्मा , सर्वेंद्र सिंह ,संजीव कुमार श्रीवास्तव ने मिशन प्रेरणा एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।प्रेरणा लक्ष्य ऐप ,रीड लॉन्ग ऐप ,दीक्षा, एप,संपर्क बैठक एप,सभी मीटिंग में उपस्थित अध्यापकों के मोबाइल में डाउनलोड करा कर दर्ज किया गया। बच्चों का आरंभिक आंकलन प्रपत्र भरने के पश्चात उपचारात्मक शिक्षण करने के लिए सुझाव दिया। lबैठक में सभी संकुल शिक्षक राकेश कुमार यादव,अभिनव कुमार,अरुण कुमार सैनी, प्रेम सिंह,राम सागर, नीरज वर्मा आदि मौजूद रहेl