हरपालपुर/हरदोई।कटरा-बिल्हौर मार्ग पर कटियारी डिग्री कॉलेज के पास डीसीएम की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।रास्ते में वह हलकान हो गया है।
थाना क्षेत्र के सतौथा गांव निवासी कालीचरण 45 पुत्र गंगाबक्श हरपालपुर में मजदूरी का काम करता था। बुधवार की दोपहर वह अपने घर से खाना खाकर वापस आ रहा था। तभी हरपालपुर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को सीएचसी ले जाया गया।जहां पर डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वही रास्ते में वह हलकान हो गया।। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था।उसकी पत्नी पाँच वर्षों से मायके में रह रही है। कोई बच्चे नहीं है। प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह ने बताया है डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है।वहीं चालक फरार हो गया है।