हरपालपुर/हरदोई।विकास खंड हरपालपुर की 10 ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह से मनरेगा का काम पूरी तरह बंद है। मनरेगा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, फिर भी 10 ग्राम पंचायतों में 1 सप्ताह से कार्य पूरी तरीके से एक बंद चल रहा है।
विकास खंड की अर्जुनपुर,औहदपुर तिगावाँ,बम्हटापुर नंदबाग,बारामऊ, ज्यूरीचंद्रमपुर,मोल्हनपुर, मोर्चा,शहाबुद्दीनपुर, श्यामपुर पंजा,तिथिगांव ग्राम पंचायत में पिछले एक सप्ताह से मनरेगा का काम पूरी तरह ठप्प है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी डॉ संतोष वर्मा ने बताया कि डिमांड न मिलने से काम बंद था।एक-दो दिन में काम शुरू कराया जाएगा।