युवक को सीएचसी से नहीं उपलब्ध हो पाई ऑक्सीजन
परिजनों ने बाहर से लाकर लगवाई युवक को ऑक्सीजन
हरपालपुर/हरदोई।कस्बा निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते कमरे के अंदर रस्सी के सहारे फांसी लगा आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों को जानकारी होने पर उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को फांसी के फंदे से उतारते हुए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है।
हरपालपुर कस्बा निवासी अल्ताफ 18 पुत्र कफील ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते घर में कमरे के अंदर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनो ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को फांसी के फंदे से उतारते हुए सीएचसी में भर्ती कराया।जहां पर डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी।उसे ऑक्सीजन नहीं दी गई।जबकि अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद हैं। युवक को बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर ऑक्सीजन लगवाई गई।ग्राम प्रधान सज्जाद मंसूरी ने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद हैं। फिर भी युवक को ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध कराई गई है। इसको लेकर जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की जाएगी। वही इमरजेंसी वार्ड से एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए फांसी पर झूले युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से एक स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हो सका। परिजन उसे गोद में उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया है वही 108 एंबुलेंस चालक की सूझबूझ के चलते युवक को समय रहते ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जिससे युवक की जान बच सकी है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ राणा प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।