हरदोई।बिलग्राम कटरा बिल्हौर मार्ग पर डग्गामार डबल डेकर बेधडक चल रही हैं।लेकिन विभागीय जिम्मेदार की लचर कार्यवाई से यह परिवहन विभाग को प्रति माह लाखों रुपए का चूना लगा रहा है।
लोगों का मानना है कि इन डग्गामार बस संचालकों के राजनीतिक रिश्ते व विभागीय खाऊ कमाऊ अधिकारियों के साथ गहरे रिश्ते इन बसों का संचालन करने के लिए पर्याप्त हैं।जिनमें सवारियों के साथ जीएसटी वाले माल ढुलाई की टैक्स चोरी समेत कई तरह के गोरखधंधे से भी इंकार नहीं किया जा सकता।बिलग्राम समेत तहसील के हर कस्बे में इनके सिपहसालार मौजूद हैं जो सवारियों को रोडवेज बसों में ज्यादा किराये बता अपनी बसों में कम किराया बता लालच देकर यात्रा करने से प्रोत्साहित करते हैं जबकि इन बसों के परमिट किस आधार पर जारी किए जाते हैं।यह भी रहस्य बना हुआ है।अगर सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्राइवेट बसों को नियमित तौर पर संचालन का परमिशन नियमानुसार नहीं दिया जाता।केवल टूरिस्ट स्पॉट पर जाने के परमिशन होती है।उस परिस्थितियों में टैक्स विभाग ज्यादा वसूल करता है जो प्रतिदिन अदा करना सम्भव नहीं है।इन स्थितियों में साफ तौर पर टैक्स चोरी ही एकमात्र विकल्प है जो यह डबल डेकर बसें कर रही हैं।