उद्योग स्थापना में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाये:- सुखसागर मिश्रा
शासन/प्रशासन व उद्योग के सहयोग से जनपद में व्यापार व उद्योग को लाभ हुआ:-विमलेश दीक्षि
एक बीघा में 70 कुन्तल के स्थान पर 200 कुन्तल गन्ना का उत्पाद करके दिखाया:- प्रदीप त्यागी
हरदोई।गांधी भवन हाल में 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के अन्तर्गत आयोजित एक दिवसीय ‘‘वाणिज्य उत्सव‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार द्वारा लघु एवं माध्यम उद्योग लगाने हेतु युवक/युवतियों को प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं, साथ बड़े एवं स्थापित उद्योगों को और बेहतर बनाने एवं उनका विस्तार करने के लिए बैंकों से लोन उपलब्ध कराकर मजबूत किया जा रहा है। उन्होने उपायुक्त उद्योग से कहा कि जनपद में छोटे उद्योग लगाने इच्छुक युवक/युवतियों को स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंकों से समय पर ऋण उपलब्ध करायें और उद्योग स्थापना में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल विमलेश दीक्षित ने कहा कि शासन/प्रशासन व उद्योग विभाग के सहयोग से जनपद में व्यापार व उद्योग को लाभ हुआ है और व्यापारियों तथा उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी किया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीसीएम श्रीराम यूनिट हेड प्रदीप त्यागी ने कहा कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने में कृषकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है और अपनी मेहनत एवं लगन का परिचय देने वाले जनपद के किसान अरविन्द कुमार ने एक बीघा में 70 कुन्तल के स्थान पर 200 कुन्तल गन्ना का उत्पाद करके दिखाया। जिनकी प्रशंसा प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो क्रान्फेसिंग के माध्यम से की जा चुकी है।
कार्यक्रम में सण्डीला विधायक के प्रतिनिधि सीपी सिंह ने कहा कि सण्डीला उद्योग क्षेत्र से जुड़ी किसी भी शिकायत या समस्या निस्तारण के लिए उद्यमी बन्धु किसी भी दिन विधायक जी के आवास सण्डीला पर सम्पर्क कर सकते हैं। वाणिज्य उत्सव कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों,व्यापारी व उद्यमी तथा पत्रकार बन्धुओं का उपायुक्त उद्योग संजय कुमार ने आभार व्यक्त किया तथा नये उद्योग स्थापित करने एवं उद्योग विस्तार के सम्बन्ध में जानकारी दी। अग्रणी बैंक प्रबन्धक जेपी सिंह ने उपस्थित व्यापारियों एवं उद्यमियों को बैंक से लोन लेने के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, डीडी नाबार्ड,उपायुक्त वाणिज्य कर,रूपापुर चीनी मिल प्रबन्धक, हरियावां सहित व्यापारी, उद्यमी एवं पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।