आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन
हरदोई।आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “फ्रीडम रन 2.0” का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर, से स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई तक किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी,सदर सुश्री दीक्षा जैन, आईएएस ,क्षेत्राधिकारी, सदर विकास जायसवाल, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार,जिला संगठन आयुक्त,स्काउट रमेश चंद्र वर्मा ,जिला स्काउट मास्टर पंकज वर्मा,जिला उप क्रीड़ाधिकारी रंजीत यादव , एवं ओ पी सिंह , बास्केट बॉल कोच उपस्थित रहे।
फ्रीडम रन का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के नेतृत्व में हुआ।
रैली में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ,युवा मंडल सदस्य के साथ स्काउट्स ने प्रतिभाग किया। जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा एवं जिला परियोजना अधिकारी,अश्वनी कुमार मिश्र ,नमामि गंगे द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को कार्यक्रम की रूपरेखा एवं परिचय दिया गया। इसी अवसर पर एकात्म मानवतावाद के प्रणेता और राष्ट्रवादी विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई |
तत्पश्चात जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा द्वारा फ्रीडम रन का उद्देश्य और इसकी महत्त्ता का व्याख्यान किया गया | रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपजिलाधिकारी, सदर तथा क्षेत्राधिकारी, सदर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली सोल्जर बोर्ड चौराहा,गांधी भवन, कंपनी बाग़,शहीद स्मारक पुलिस लाइन होते हुए हरदोई स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची।रैली के दौरान वातावरण भारत माता की जय व वन्दे मातरम के जयघोषों से गूँज उठा। स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय स्टेट बैंक, शाखा के प्रबंधक प्रत्युष जी द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत एवं उत्साहवर्धन शीतल जल,जूस एवं फ़ल भेंट कर किया गया। जहाँ जिला परियोजना अधिकारी,नमामि गंगे द्वारा फिट इंडिया शपथ कराइ गई।साथ ही आज़ादी का अमृत महोत्सव को गंगा उत्सव के रूप में भी मनाने एवं गंगा को साफ़ और सुरक्षित रखने की अपील की गई।जिला परियोजना अधिकारी,नमामि गंगे अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा “रग रग में गंगा- सीजन 2” कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार और रविवार को दूरदर्शन पर देखने की अपील युवाओं से की गई। जिला युवा अधिकारी द्वारा युवाओं को रोज़ फिट रहने के लिए खेल- कूद,व्यायाम एवं योग करने का आह्वान “फिटनेस का डोज़,आधा घंटा रोज़” के नारे के साथ किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन जिला युवा अधिकारी द्वारा “फ्रीडम रन” के प्रतोभागियों को प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर किया गया।