माधौगंज (हरदोई)डीसीएम ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया।जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के बिल्हौर कटरा मार्ग तेरवा गांव के निकट अज्ञात डीसीएम ने रामवीर 45 वर्ष पुर रामनरायन निवासी मघौली थाना हरपालपुर अपने मामा लज्जाराम 57 पुत्र मुल्ला निवासी गुरगुज्जा शहर कोतवाली के साथ मल्लावां के गौसा पुर से शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे घर जा रहा था। थाने से कुछ दूर पर अज्ञात डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दिया।जिससे रामवीर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही लज्जाराम को भी चोटे आई।उन्होंने बताया कि रामवीर किसानी करता था।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …