हरदोई। शहर के एक होटल में समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव आदर्श दीपक मिश्रा एडवोकेट ने प्रेस वार्ता की।
संबोधित करते हुए बताया कुछ महीने पूर्व हरदोई जनपद के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और जागरूक सम्मानित सांसद विधायक जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद मेजर पंकज पांडे की शहादत के बाद से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के माध्यम से यह मांग की थी कि हमारे हरदोई मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद मेजर पंकज पांडे के नाम से रखा जाए। यह प्रमुख मांग शहीद के परिवार ने भी मुख्यमंत्री जी से की थी और साथ ही मेरे द्वारा स्वयं इस पुनीत कार्य में विशेष तौर पर तत्काल राज्यपाल को मिलकर हरदोई मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद के नाम से रखा जाए।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।उनकी स्मृतियों को सजाने का भी काम समाजवादी पार्टी अच्छे ढंग से करेगी।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से प्रबुद्ध सभा के जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे एडवोकेट,समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अभय शंकर मिश्र एडवोकेट,लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष आदर्श मिश्रा,राम सुत श्रीवास्तव,सहित कई समाजवादी साथी मौजूद रहे।