जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे चले,4 पर रिपोर्ट दर्ज
हरपालपुर/ हरदोई।थाना क्षेत्र के मलौथा चौराहे पर जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।जिसमें दो लोग घायल हुए हैं।दोनों पक्षों की ओर से चार चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के लटठपुरा मजरा मलौथा गांव निवासी अखिलेश22 पुत्र मुरली मनोहर ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि हरपालपुर कस्बा निवासी सतीश पुत्र विश्व नारायण अजय, विजय, अनुरूप पुत्र गणपति उसकी जमीन पर निर्माण कर रहे थे। जिसको लेकर उसने मना किया तो लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दूसरी तरफ हरपालपुर कस्बा निवासी अजय25 पुत्र सतीश ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के लटठपुरा मजरा मलौथा गांव निवासी गिरींद्र शिशुपाल पुत्र गणरामरूप,अखिलेश पुत्र मुरली मनोहर ,बब्बन पुत्र राम रूप को अपने खेत में निर्माण करने से मना किया तो लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।पीड़ित ने इस मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।