दो शातिर लुटेरे,लूट का माल,आभूषण,नगदी व तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार
हरदोई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृत्व में कोतवाली शहर पुलिस व स्वाट टीम ने अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है,ये लुटेरे लखनऊ, कानपुर,उन्नाव समेत शहर में कई जगहों पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से लूट का माल, आभूषण, नगदी व तमंचा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि कोतवाली शहर पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में जनपद हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट करने वाले शातिर गैंग के लुटेरे, लूट की फिराक में सांडी रोड से हरदोई की ओर आ रहे हैं। सूचना पर दोनों टीमों द्वारा अपनी अपनी गाड़ियों से पीछा किया गया तो स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने चिल्लाते हुए कहा कि यह पुलिस वाले हैं ऐसे नहीं मानेंगे, इनको गोली मार दो, इस पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा हिकमत अमली व सिखाए गए तरीकों से अपने आपको बचाते हुए सांडी रोड स्थित मजार रोड के पास घेरकर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने थाना कोतवाली शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों व थाना शाहाबाद, संडीला, बिलग्राम, जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, उन्नाव में विभिन्न थाना क्षेत्र के कस्बों व शहरों में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से घूम घूम कर महिलाओं व बुजुर्ग व्यक्तियों से सोने की चेन व आभूषण नगदी लूट की घटनाओं को कार्य करना बताया। आज भी जनपद हरदोई में लूट करने के उद्देश्य से निकले थे। अंतर्जनपदीय गैंग के दोनों शातिर लुटेरों से तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। अंतर्जनपदीय गैंग के अन्य लुटेरों की जानकारी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार ₹25000 से पुरस्कृत किया गया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शातिर लुटेरा पवन कुमार रैदास पुत्र मनीराम रैदास निवासी ग्राम डंडबाल, थाना मेहनाज,जनपद आजमगढ़ हाल पता मकान नंबर 495 ए दुर्गा विहार, ताड़ बगिया थाना चकेरी, जनपद कानपुर नगर और प्रकाश वर्मा पुत्र स्वर्गीय फूलचंद वर्मा निवासी कस्बा नवाबगंज थाना अजगैन,जनपद उन्नाव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि शेष नारायण थाना बेनीगंज जनपद हरदोई और मोहसीन निवासी हलीम चौक कॉलेज के सामने थाना चमनगंज जनपद कानपुर अभी फरार हैं। 24 घंटे के अंदर इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार घोषित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पवन कुमार रैदास के ऊपर 29 मुकदमें विभिन्न थाना क्षेत्रों और जनपदों में दर्ज हैं वही प्रकाश वर्मा पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से दो अदद पीली धातु ,चैन 9700 रू नगद एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद जिंदा,एक खोखा कारतूस, एक स्कूटी यूपी 32 एम एच 3297 को बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव थाना कोतवाली शहर, प्रभारी स्वाट टीम ब्रजकिशोर सिंह, उप निरीक्षक सुशील कुमार, उप निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक दिनेश कुमार यादव,हेड कांस्टेबल होरीलाल, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश,हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अभिनंदन, हेड कांस्टेबल दिनेश, दिनेश शर्मा,कांस्टेबल मोहम्मद इरफान सर्विलांस टीम, कांस्टेबल मंजेश स्वाट टीम, कांस्टेबल त्रिवेश स्वाट टीम, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल आदित्य स्वाट टीम, कांस्टेबल बृजनंदन, कांस्टेबल सुरजीत सिंह, कांस्टेबल सम्राट रघुवंशी, कांस्टेबल अंकित वर्मा, और कांस्टेबल अंकित कुशवाहा थाना कोतवाली शहर रहे।