माधौगंज/हरदोई।थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघियारी के मजरा फैजपुर कंपू में उपपरिवहन आयुक्त लखनऊ निर्मल प्रसाद द्वारा गरीबों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने फैजपुर कंपू में स्व उमराय लाल,देवकी और जे एल हंस की स्मृति शेष के अवसर पर गांव तथा क्षेत्र के लगभग ढाई सौ गरीबों को वस्त्र भेंट कर उनसे दुआएं प्राप्त की।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु ने मौजूद लोगों को सरकार की योजनाएं गिनाई। इस अवसर पर बिलग्राम के ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,माधौगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा,बीडीसी मुकेश तिवारी,प्रधान बघियारी निर्मल दिवाकर,सौहार प्रधान विजय कुमार शुक्ला,ज्ञानेश कुमार अधिशासी अभियंता बांदा,अनुराग कुमार सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ बांदा , श्रीमती कुसुम पूर्व प्रधान सौहार , एरिया राशनिंग ऑफिस अलीगढ़ राजेश कुमार,सर्वेश कुमार ऑडिटर पंचायत विभाग सीतापुर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।