हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के पिथनापुर नगरिया गांव में रविवार की सुबह हुई तेज बारिश के दौरान कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक वृद्ध मौके पर ही हलकान हो गया।
थाना क्षेत्र के पिथनापुर नगरिया गांव निवासी रामनरेश 55 पुत्र स्वर्गीय छेदालाल खेती बाड़ी करता था। रविवार की सुबह वह अपनी कच्ची दीवार पर रखे छप्पर के नीचे चारपाई पर लेटा था।तभी तेज बारिश के दौरान कच्ची दीवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई। जिससे मलबे में दबकर उसकी मौके पर हलकान हो गया।।मृतक के परिवार में पत्नी निर्मला के अलावा 3 पुत्र व चार पुत्रियां हैं। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।