49 मोतियाबिंद के मरीजों का होगा निःशुल्क इलाज
हरदोई। गुरु कृपा हेल्थ मेडिकल स्टोर काशीपुर में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर कैंप का आयोजन लायंस क्लब हरदोई विशाल एवं शंकरा आई हॉस्पिटल चौबेपुर कानपुर के तत्वाधान में किया गया जिसमें 122 मरीजों के आखों की जांच की गई। जिसमें 49 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिन्हें बस द्वारा कानपुर संकरा आई हॉस्पिटल चौबेपुर ले जाया जाएगा वहां पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन करके वापस भिजवाया जाएगा।
लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर हरगोविंद सेठी ने बताया कि यह पूरी सेवा तरह से निःशुल्क होती है। मोतियाबिंद का ऑपरेशन मरीजों के रहने खाने, पीने की व्यवस्था चश्मा, दवा आदि सभी पूर्णतया निःशुल्क रहती है।
पूर्व अध्यक्ष राजवर्धन श्रीवास्तव ने बताया,अगले महीने 24 अक्टूबर को इसी गांव में चौथा कैंप लगाया जाएगा। साथ ही 31 अक्टूबर को संडीला और बेनीगंज में बड़े स्तर पर कैंप का आयोजन क्लब द्वारा किया जाएगा।
इस सेवा कार्य में कानपुर से डॉक्टर अनुभवा ओझा,मैनेजमेंट से राम मोहन,डॉ संजीव कुमार तथा लायंस क्लब से प्रकाश खन्ना,गौरव भदौरिया,प्रदीप गुप्ता, अखिलेश गुप्ता,श्याम जी गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता,अनूप पुरी आदि मौजूद रहे।