कछौना (हरदोई) : कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम कंथा से एक नाबालिग लड़की को गांव के युवकों ने बहला फुसलाकर भगा ले गए। परिजनों ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी। कोतवाली कछौना पुलिस जानकारी न होने की बात कह रही है। एक तरफ सरकार मिशन शक्ति के तहत गांव-गांव जागरूकता बैठक कर बालिकाओं को जागरूक कर रही है। वहीं पुलिस बालिकाओं के मामले में गंभीरता नहीं लेती है। कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम कंथा की एक व्यक्ति की पुत्री बुधवार सांय खुले में शौच के लिए गई थी। वही से गांव के कुछ युवकों ने उसे बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगा ले गए। इस घटना से परिजन काफी परेशान हैं। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा। परिजन न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता