हरपालपुर/ हरदोई।कटियारी क्षेत्र के बेडीजोर पुल पर किसान मजदूर यूनियन दशहरी के आवाहन पर भारत बंद के दौरान भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के रामगंगा नदी के किनारे बेडीजोर पुल पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन कर अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कृषि बिल के नाम पर किसानों के लिए काला कानून लाई है। कृषि बिल सिर्फ पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। देश का किसान करीब 10 माह से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहा है। सरकार किसानों की बात को सुनना मुनासिब नहीं समझ रही है। कृषि बिल में संशोधन के बाद ही क्रियान्वयन शुरू किया जाए। तथा एमएसपी की गारंटी कानून बनाया जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान अरवल, हरपालपुर, लोनार सहित कई थानों का भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। पुलिस ने भाकियू नेता प्रमोद सिंह को पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान खादेडाते हुए टिकार गाँव से करते हुए गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शन स्थल पर जाकर छोड़ दिया गया है प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी परशुराम सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कार्यक्रम में नरेन्द्र यादव, अवधेश यादव, सुरेश सिंह, मुकेश सिंह, मैनुद्दीन ,अलीमुद्दीन, पुष्पेंद्र यादव समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।