हरदोई।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा हरदोई के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर मांग की।
अनुपम दुबे व उनके भाई अनुराग दुबे पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों की उच्च स्तरीय जांच करा कर वापस लिया जाएं व उन्हें जेल से सम्मान सहित बरी किया जाए।
इस दौरान संगठन के जिला प्रभारी पंडित शिवम् तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मण उत्पीड़न हो रहा है जिसका विरोध करने के लिए कोई राजनीतिक दल सामने नहीं आ रहा है ऐसे में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज के साथ मजबूती से खड़ी है हम किसी भी कीमत पर ब्राह्मण उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस मौके पर संगठन की युवा शाखा के जिला अध्यक्ष परशुराम सेना
पंडित प्रशांत मिश्रा पुतानी,जिला संरक्षक उमेश मिश्रा,जिला संयोजक सत्यम बाजपेई,
जिला महामंत्री मोहित अवस्थी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रांजल शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष निर्दोष तिवारी,तहसील अध्यक्ष सवायजपुर शिवम् शुक्ला,हर्षित दि्वेदी, नगर अध्यक्ष आदित्य त्रिवेदी, नगर उपाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा,गौतम मिश्रा,अजय बाजपेई ब्लाक उपाध्यक्ष पिहानी,संकित मिश्रा,अखिलेश शुक्ला आदिपदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।