हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्क्ष को निर्देश दिये है कि विधानसभा निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अपने विभाग के सभी मतदान कार्मिकों एवं निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डबल डोज वैक्सीनेशन प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा है कि माह जनवरी 2022 में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना जारी होना सम्भावित है और निर्वाचन सशकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डेटाबेस माह नवम्बर/दिसम्बर 2021 में तैयार किया जायेगा, इस लिए डबल डोज वैक्सीनेशन कार्य समय से पूर्ण करायें।