हरदोई।उप कृषि निदेशक डा नन्द किशोर ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार कृषि उत्पादन में वृद्वि एवं जागरूकता पैदा करने के लिए 29 सितम्बर 2021 को विकास खण्ड मल्लावां परिसर, 01 अक्टूबर को बिलग्राम में, 05 अक्टूबर को हरपालपुर व साण्डी ब्लाक परिसर में कृषि प्रसार कृषि निवेश तथा तकनीकी योजना के अन्तर्गत संचालित कृषि निवेश मेला का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने क्षेत्रीय विभागीय अधिकारियों से का है कि मेला में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सरकार के निर्देशानुसार मास्क,सैनेटाइजर की व्यवस्था एवं सोशल डिस्टेंसिक के साथ सम्पन्न करायें।
श्री किशोर ने बताया है कि उक्त मेला में कृषि सुधार सम्बन्धी जानकारी उपस्थित किसानों को अधिकारियों, वैज्ञानिकों तथा प्रगतिशील कृषकों द्वारा दी जायेगी।