नहीं निकलेगा कोई जुलूस, कोई नई परंपरा न डाले
पिहानी। आगामी चेहल्लुम के जुलूस को लेकर कोतवाली में क्षेत्राधिकारी शिवराम कुशवाहा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ श्री कुशवाहा ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही चेहल्लुम मनायें। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कोई भी चेहल्लुम का जुलूस न निकाले। यदि कोई जुलूस निकालने की कोशिश करेगा तो पुलिस उससे सख्ती के साथ पेश आएगी। कोतवाल डी. के. सिंह ने कहा कि सभी लोग कोरोना का पालन करें। कहीं भी एक जगह पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न करें। किसी भी प्रकार से कोई नई परंपरा डालने की कोशिश न करें। कोतवाल ने कहा कि पुलिस आप सब के धर्म का संम्मान करती है, आप सबकी सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे काम करती है। पुलिस आप सब के धार्मिक अनुष्ठान व त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए कटिबद्ध है। आप लोग बिना किसी डर के पूर्ण आस्था से अपना त्यौहार मनायें तो पुलिस आप के साथ है अगर किसी ने भी कानून अपने हाथ मे लेने की कोशिश की तो कठोर कार्यवाही के लिए भी तैयार रहे।
बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, सभासद शानू, विमलेश तिवारी, सपा नेता गुड्डू राठौर, अम्मार जैदी, डॉ अंजर आदि लोग मौजूद रहे।