7 माह पूर्व आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
हरपालपुर/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के गंभीरी नदी पर फर्रुखाबाद जनपद की एक महिला के साथ सात माह पूर्व हरपालपुर थाना क्षेत्र के दो आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था।पीड़ित महिला की तहरीर पर हरपालपुर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो महिला ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के सुरजूपुर गांव निवासी अंकित पुत्र बंटू,गोविंद पुत्र हरविंद पर फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने18 फरवरी को हरपालपुर थाना क्षेत्र के गंभीरी नदी पर गैंग रेप करने का आरोप लगाते हुए हरपालपुर थाने पर तहरीर दी थी।पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली।सात माह बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है