January 29, 2026 10:02 pm

स्वामी कल्याणानंद पीजी कालेज न्योरादेव में आयोजित हुआ छात्र सम्मान समारोह

हरदोई।मंगलवार को स्वामी कल्याणानंद पीजी कालेज न्योरादेव में स्नातक द्वितीय वर्ष व एम ए द्वितीय(अन्तिम) वर्ष में अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र एवं भूगोल में ऐसे छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिन्होंने सत्र 2021 में विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त किये थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक बावन के शाखा प्रबंधक विपिन त्रिवेदी व महाविद्यालय के संस्थापक हर्षवर्धन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। महाविद्यालय के संस्थापक हर्षवर्धन सिंह बताया कि बीए द्वितीय वर्ष में कुल 206 बच्चे नामांकित थे। सभी छात्र 80% से अधिक अंको से उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें बीए द्वितीय वर्ष में 97.66% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर अनमोल गुप्ता एवं द्वितीय स्थान पर अश्विनी गुप्ता,अभिषेक पाण्डेय,विकास मिश्रा ने क्रमशः 96% एवं तृतीय स्थान पर अभिषेक सिंह राठौर,अमित कुमार, हिमान्शु सिंह गौर,पूजा द्विवेदी,स्वाती देवी,आदर्श सिंह,अजय कुमार सिंह, अनुज कुमार,विवेक सिंह, गौरव तिवारी, ने क्रमशः 95.67% अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार उमेश वर्मा,आकाश,अवनीश सिंह,सत्यम मिश्रा,शिवा सिंह,नवनीत शुक्ल, ने 94% अंक प्राप्त किये।
एमए में प्रथम स्थान पर हिमांशु मिश्र, प्रियन मिश्रा, गीता सिंह , ने क्रमशः 90% द्वितीय स्थान पर प्रिया सिंह, शीला देवी,श्रुति पांडेय, नलिनी कुमारी पूनम गुप्ता शिवानी देवी ने 88% अंक प्राप्त किये , तृतीय स्थान पर दीप्ति गुप्ता,अँगूरा देवी, सोनी देवी,गायत्री सिंह,प्रेमलता,निहारिका सिंह,अंजलि गुप्ता,प्रज्ञा देवी,ने क्रमशः 85% अंक प्राप्त किये। सभी छात्र छात्राओं ने 80% से ज्यादा अंको से उत्तीर्ण हुए।महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ अलका गुप्ता एवं नीरज सिंह प्रबंधक एसपीएसवीएस इंटर कालेज बमटापुर, जेपी दीक्षित प्रबंधक जिओ इंटर कालेज एवं हृदयेश वर्धन सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय के संदीप सिंह,प्रदीप कुमार सिंह,श्रवण कुमार सिंह मृदुला सिंह एवं सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें