हरदोई।मिशन आत्म संतुष्टि हरदोई के द्वारा आज फिर से तीन महीने पहले बिछड़ी माँ बेटी को अपने प्रयासों से उसके घर भिजवाया।
मालूम हो कि अभी तीन महीने पहले सोनी गुप्ता नामक एक महिला मूल निवासी ग्राम सहाती नगर जिसकी ससुराल हरदोई के मोहल्ला किशन नगर में है। उनके पति राहुल गुप्ता जो कि गल्ला मंडी में पल्लेदार हैं ये महिला कुछ मानसिक बीमार होने के कारण बिना बताए घर से एक छोटी बच्ची को लेकर निकल गई थी।
संस्थापक ,समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने बताया कि हरदोई की 112 पुलिस द्वारा संस्था को सूचना दी गई थी, जिसके बाद खुद मौके पर जाकर इस माँ बेटी को अपनी संस्था में भर्ती किया था व लगातार प्रयास किया था कि इनको उनके परिवार से मिलाया जाए।जब इनका लगातार इलाज किया गया, तब उन्होंने अपने घर का पता बता पाया। आज सुबह उनके परिवार के साथ उनके घर भेजा है। संस्था के लोगों को भी काफ़ी ख़ुशी मिली है। परिवार के लोग भी काफ़ी खुश हैं। मिशन आत्मसंतुष्टि का लगातार प्रयास है कि ऐसे दींन दुखी लोगों के लिए काम किया जाए।