हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पड़ोसी गांव के ही एक युवक पर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद में नौकरी लगवाने की बात कहकर बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुराचार करने का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी यूवती ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी गांव निवासी एक युवक ने 25 सितंबर की सुबह उसके घर आकर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद में नौकरी लगवाने की बात कह कर उसे बहला-फुसलाकर घर से ले गया। उसके बाद उसे फर्रुखाबाद में एक किराए के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। तथा आधार कार्ड फोटो लेकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया। उसके विरोध करने पर आरोपी युवक उसे घर छोड़ गया। बुधवार को युवती ने थाने में तहरीर दी है।प्रभारी निरीक्षक राघवन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर युवती को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।