हरपालपुर/हरदोई।विकास खंड के सभागार में ग्राम रोजगार सेवकों की बुधवार को बैठक हुई।जिसमे 4 अक्टूबर को होने वाले लखनऊ में मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन को सफल बनाने हेतु चर्चा हुई। बैठक संघ के विशेष आमंत्रित सदस्य अनिल द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 4 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम मे मनरेगा कर्मियों के मानदेय वृद्धि व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री स्वयं घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि समस्त संविदा कर्मियों में केवल मनरेगा कर्मियो का सरकार द्वारा सम्मेलन बुलाया गया। सभी मनरेगा कर्मियों से बढ़ चढ़ कर सह्योग करने की अपील की।
बैठक में, राजीव मोहन त्रिपाठी शैलेंद्र सिंह, हरिराम कुशवाहा,सत्येंद्र सिंह,अरविंद कुमार, संजेश सिंह,कुलश्रेष्ठ, नीरज,अजीत,हरिचरण, सीताराम,सहित समस्त ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।