फोन करने के बाद भी नहीं मिली सरकारी एंबुलेंस
दोनों घायल युवकों को तांगा बुग्गी से ले जाया गया पाली प्राथमिक
पाली,/हरदोई।बाजार से खीरा बेच कर घर लौट रहे बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस का नंबर न लगने पर परिजन दोनों घायल युवकों को तांगा बुग्गी पर लादकर पाली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
पाली थाना क्षेत्र के रत्नापुर गांव निवासी छोटू पुत्र बटेश्वर अपने साथी प्रतीक पुत्र रामाधार के साथ खीरा बेचने पाली बाजार गया था। लौटते वक्त वह पाली नकटौरा रोड पर रत्नापुर पुलिया के पास पहुंचे,तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक उछलकर दूर जाकर गिरे दूर जाकर गिरे और खून से लथपथ दोनों युवक छटपटाने लगे। राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने सबसे पहले एंबुलेंस का नंबर लगाया लेकिन नंबर न लगने पर दोनों घायल युवकों को तांगा बुग्गी पर लादकर पाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की नाजुक हालत को देखते हुए हरदोई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है वह वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली समेत मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया है पाली थाना अध्यक्ष ने संजय पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।