नहीं मिल रहा बच्चों को पीने को दूध शिक्षामित्र रहे नदारद
पाली/हरदोई।भरखनी ब्लॉक में शासन की मंशा के लाख प्रयास के बाद भी जिम्मेदारों की हीला हवाली के चलते जहां शिक्षण व्यवस्था चौपट हो रही है वही बच्चों को निर्धारित दिन दूध भी पीने को नसीब नहीं हो पा रहा है।
प्राथमिक विद्यालय कैशौपुर में बुधवार को इंचार्ज अध्यापक जितेंद्र कुमार अकेले 116 बच्चों के साथ उपस्थित 80 बच्चों को पढ़ाते मिले ।शिक्षामित्र छोटेलाल ,
विभा त्रिपाठी,अनीता देवी अनुपस्थित मिली। मध्यानह भोजन में रसोईया मुन्नी देवी व विमला देवी तहरी बनाने के लिए चावल साफ कर रही थी बच्चों ने बताया कि उन्हें पुस्तके नहीं मिली है पुरानी पुस्तकों से पढ़ाई कर रहे कक्षा 5 बच्चे स्वयं पढ़ाई कर रहे थे शिक्षक नदारद थे बच्चों ने बताया उन्हे निर्धारित दिन पीने के लिए दूध नहीं मिलता है। विद्यालय मैं टाइल्स लगाने का कार्य अभी बजट न होने के कारण नहीं हो सका है।