समय समय पर वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम बेहद ज़रूरी: राजवर्धन सिंह
हरदोई।जनपद के युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं दृष्टि दोष विशेषज्ञ कर्ण सिंह राणा ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेतुई बालाजी मंदिर परिसर में अपने दादाजी की 82वीं जयंती पर 21 वृक्ष रोपित कर मनाई।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि समय समय पर इस प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा, जिस तरह पर्यावरण मे ऑक्सीजन की कमी है उसे कहीं न कहीं वृक्ष रोपित कर ही दूर किया जा सकता है।
श्री सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कर्ण सिंह द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने बाबा की याद में 21 वृक्ष रोपित करना समाज में एक सकारात्मक संदेश देने जैसा है। श्री सिंह ने कहा कि समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों को आगे आकर समय समय पर ऐसे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए एवं साथ ही वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
इस मौके पर विजय बहादुर सिंह, डॉ रमेश चन्द्र गुप्ता,मोनू,आमिर, सुफियान आदि मौजूद रहे।