पाली/हरदोई।पूर्वजों की आत्मा शांति के उद्देश्य से ब्राह्मणों को खिलाने के लिए बनाए जा रहे भोजन के दौरान गैस सिलेंडर का पाइप लीक हो गया, जिससे आग लग गई, देखते ही देखते गैस सिलेंडर फट गया जिससे दो छतों के लोहे के जाल हवा में उड़ गए। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। इस अग्निकांड में लाखों की नगदी समेत घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
पाली नगर के सुलहसराय मोहल्ले के निवासी मनोज कुमार के घर श्राद्ध पक्ष की दावत की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर की पाइप लीक हो गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ समय बाद ही जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया जिससे घर की छत पर पड़े दो लोहे के जाल हवा में उड़ गए धमाका इतनी तेज हुआ कि घर की दीवारों और छतों में दरारें पड़ गई। फिलहाल सिलेंडर फटने के दौरान उसके आसपास कोई नहीं था ,जिससे कोई भी हताहत नहीं हुआ।वहीं इस अग्निकांड में एक लाख 90हजार की नगदी समेत फ्रिज ,वाशिंग मशीन,कूलर ,एलईडी ,बेड गद्दा, 4 फोन समेत घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई