हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के बेहटा रम्पुरा गांव में एक महिला की शिकायत पर मौके पर जांच करने पहुंची हरपालपुर पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद कर लिया। परंतु आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।
थाना क्षेत्र के बेहटा रंपुरा गांव निवासी रामश्री पत्नी कमलेश ने हरपालपुर कोतवाली में गांव के ही कुछ लोगों पर घूरा डालने को लेकर गाली गलौज व मारपीट करने की शिकायत की थी। इस मामले में थाने के उप निरीक्षक धारा सिंह मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद किया।परंतु आरोपी पुलिस चकमा देकर फरार हो गया। एक मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। प्रभारी निरीक्षक राघवन सिंह ने बताया कि तमंचा बरामद किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।