मैजिक, रोडवेज की आमने सामने भिड़ंत में, मैजिक चालक की मौत

मैजिक पर सवार थे करीब 13 लोगचार की हालत बेहद नाजुक सभी घायलों को जिला चिकित्सालय किया गया रेफर

बिलग्राम हरदोई ।। बिलग्राम आईटीआई के निकट सरकारी रोडवेज बस और मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हुई और 13 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।सोमवार की सुबह रोेडवेज की बस बिलग्राम की ओर से सवारियां लेकर कन्नौज की ओर जा रही थी।

 

वहीं सवारियों से भरी एक मैजिक कन्नौज की ओर से बिलग्राम के लिए आ रही थी। जैसे ही दोनों वाहन ग्राम जलालपुर आईटीआई के निकट पहुंचे तो दोनों की जोरदार टक्कर हो गई राहगीरों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गये।घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने मैजिक में फसे लोगों को बाहर निकाला।जानकारी मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी बिलग्राम विशाल यादव मै फोर्स के घटना की जगह पहुंचे। और घायलो को बिलग्राम के सामुदायिक केंद्र भिजवाया जहां पर मैजिक चालक धीरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम परसोला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


वहीं गंभीर रूप से घायल तेरह लोगों की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें आलम पुत्र कलीम 45 वर्ष कन्नौज, संगीता पत्नी महेंद्र 32 वर्ष निवासी ग्राम झालापुरवा थाना बिलग्राम, शुभम पुत्र तुलसीराम 35 वर्ष निवासी कन्नौज, महेंद्र पुत्र मिहलाल 40 वर्ष निवासी ग्राम झालापुरवा थाना बिलग्राम, सीटू पुत्री महेंद्र 12 वर्ष झालापुरवा थाना बिलग्राम, अभिषेक पुत्र महेंद्र 14 वर्ष निवासी ग्राम झालापुरवा थाना बिलग्राम, माया देवी पत्नी गिरीश चंद्र 55 वर्ष निवासी मोहल्ला सुल्हाड़ा बिलग्राम, विनीत कुमार शर्मा पुत्र श्री रामचंद्र शर्मा निवासी कानपुर, संतोष पुत्र बालक राम निवासी मोहल्ला सुल्हाड़ा बिलग्राम, घनश्याम 20 वर्ष पुत्र जय लाल निवासी ग्राम जलालपुर थाना बिलग्राम, श्याम जोशी पुत्र संतोष जोशी मोहल्ला सुल्हाड़ा थाना बिलग्राम, महेश पुत्र रामदयाल निवासी मोहल्ला मलकंठ बिलग्राम,आदि के घायल होने की सूचना मिली है, जिन्हें आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *