गोरक्षक सुनील शुक्ला के विरुद्ध पंजीकृत फर्जी मुकदमा समाप्त करने की मांग
गायत्री परिवार ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
हरदोई गायत्री परिवार ने भाजपा नेता एवं गौ रक्षक सुनील शुक्ला के विरुद्ध प्रशासन द्वारा किए गए मुकदमे को वापस लेने संबंधी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि भाजपा नेता,गौरक्षक सुनील शुक्ला को सूचना मिली कि पतसेनी के गो आश्रय स्थल में दर्जनों गोवंश के भूख प्यास से मौते हो गयी हैं उसी सूचना के आधार पर सुनील शुक्ला ने जिला प्रशासन को सूचित किया तथा जानकारी अधिकारियों को घटना क्रम की फोटो सहित व्यक्तिगत व्हाट्सएप एवं फोन करके भी सूचित किया ,दर्ज़नो गायो की मृत्यु को मात्र 8 गायों की मौत को ही जिम्मेदारों ने स्वीकारा जबकि वीडियो में स्थिति स्पष्ट है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशों की खुली अवहेलना पशु चिकित्सा अधिकारी कछौना तथा पतसेनी के ग्राम प्रधान एवं सचिव कर रहे हैं ।पशु चिकित्सा अधिकारी कछौना ,हरदोई ने अपने कुकृत्य को छिपाने के लिए भाजपा नेता व गौरक्षक सुनील शुक्ला के विरूद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा दिया।
निवेदन है कि हमारे देश के गौ,गीता, गायत्री,गंगा मुख्य आधर है।इन चारों को बचाना अति आवश्यक है इन्हें बचाने का आपका प्रयास हैं।आपने लाखों गायो का वध होने से बचाया है वधशालाओं को बंद कराया है।गांव – गांव पशु आश्रय स्थल खुलवाए हैं और उन्हें चारा, दाना ,भूसा ,पानी व चिकित्सा सुलभ कराने को धन आवंटित किया है। इतना होने के उपरान्त भी गौवंश चारा आदि का कोई प्रबन्ध न होने के कारण गो आश्रय स्थलों पर आए दिन जिम्मेदारों की अव्यवस्था के कारण मरते रहते हैं।