हरदोई।गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बजरंग बली मंदिर चौराहा पर श्री दुर्गा पूजन समिति द्वारा कलश यात्रा के साथ नवरात्रि महोत्सव मनाने हेतु माता रानी की प्रतिमा स्थापित की गई।
माता के स्वरूप की नौ दिनों तक पूजा के साथ बाल प्रतियोगिताओं कलश सज्जा चित्रकला, रंगोली,मेंहदी नृत्य आदि का भी आयोजन दोपहर 2बजे से 4 बजे तक तथा भगवतकथा का आयोजन शाम 5 बजे से नौ बजे तक किया जायेगा।
इस मौके पर समिति व्यवस्थापक गोपेश दीक्षित,सुनील दीक्षित, मदन गुप्ता,बबलू शुक्ला, प्रमोद गुप्ता,दीपक श्रीवास्तव,नन्हे मिश्रा, कथावाचक शैलेंद्र शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।