अघोषित इमरजेंसी जैसा है भाजपा का शासन-राजपाल कश्यप

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मान में हुई पुष्प वर्षा
शाहाबाद/हरदोई।समाजवादी नेता पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू के आवास पर आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद राजपाल कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शासन अघोषित इमरजेंसी जैसा है जिसमें लोकतंत्र मजाक उड़ाया जाता है।इनका मंत्री किसानो को धमकी देता है और मंत्री का बेटा बेबस किसानों पर गाड़ी से कुचल कर मार देता है।और विरोध के लिये जाने वाले नेताओं को गिरफ्तार करवाते हैं।इससे पता चलता है सरकार भयभीत है।
भारतीय जनता पार्टी हम लोगों को जातियों के नाम पर आपस में लड़ा कर वोट हासिल करना चाहती है,लेकिन हम लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में यूपी से भाजपा को हटाकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है,तभी इस प्रदेश के नौजवान, किसानों,महिलाओं और सर्वसमाज के चेहरे पर मुस्कान की किरण दिखाई देगी।अपराध पर लगाम कसने में योगी सरकार फेल साबित हुई है।महंगाई से आम नागरिक कराह रहा है,बीजेपी ने सबको दुःख दिया है सबको परेशान करने का काम किया है।बीजेपी ने युवाओं को नौकरी नहीं दी।योगी सरकार ने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण लेने और अनुसूचित जाति को आरक्षण की दी जा रही सुविधाओं को लेने का काम किया है।प्रदेश के अंदर बीजेपी सरकार में गुंडागर्दी और अपराध चरम सीमा पर है।भाजपा सरकार ने सबका साथ लिया और सबका विनाश करने का काम किया।उन्होंने कार्यक्रम में भारी संख्या में आए लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस तरीके से भाग लिया,उससे साबित हो रहा है कि आने वाले चुनाव में शाहाबाद से समाजवादी पार्टी की सफलता तय है और जनपद की आठो सीटो पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा।कायर्क्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में सपा की बहुमत से सरकार बनेगी।बूथ स्तर पर सपा के सभी कार्यकर्ता मजबूती से खड़े दिखाई देंगे।सपा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान पर आंच नहीं आने पाएगी।सपा में ही सभी वर्ग के लोगों का सम्मान सुरक्षित है।पार्टी का कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है,इसलिए हमारी पार्टी ने हमेशा कार्यकर्ता का मान सम्मान रखने का काम किया है।समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव ने विकास की गंगा बहाई थी और सपा के समर्थन में उमड़ते जनसैलाब से महसूस हो रहा है कि अब कोरोना की लहर नही बल्कि अब यह तीसरी लहर समाजवादी की आने वाली है।सम्मेलन में वक्ताओं में जिला उपाध्यक्ष रहमत अली,यदुनन्दन लाल वर्मा,डॉ अरुण मौर्या,विमलेश सिंह लोधी,निशान सिंह,धर्मवीर सिंह,प्रदीप राजवंशी ने इस मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी राजपाल कश्यप को चांदी का पहनाकर,स्मृति चिन्ह और फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया।सम्मेलन में रामचन्द्र राठौर,चांद मिया,जितेंद्र यादव,दीपू सिंह,दुर्गा प्रसाद,राम सागर पाल,महेश पाल आदि मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *