मार्ग के दोनों ओर झाड़ियां हादसों का मुख्य कारण
कछौना, हरदोई। लखनऊ हरदोई मार्ग पर ग्राम टुटियारा के पास रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर चोटें आई। मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप पुत्र लाल बहादुर निवासी पूरा व शुभम पुत्र शिव मूर्ति गांव से कछौना मोटरसाइकिल से आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम टुटियारा के पास रोडवेज की जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से चोटिल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।
बताते चलें लखनऊ हरदोई मार्ग पर दोनों तरफ झाड़ियां होने के कारण फुटपाथ दब चुका है। पूर्व में यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता था, लेकिन वर्तमान समय में एनएचएआई (नेशनल हाईवे) के अधीन होने के कारण विभाग द्वारा अभी तक झाड़ियों को साफ नहीं कराया गया है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटना का कारण है। एक तरफ सरकार सड़क सुरक्षा माह से आम जनमानस को जागरूक कर रही है। वहीं विभागीय अधिकारियों की कोई जवाबदेही न होने के कारण आम जनमानस हताहत हो रहें हैं। मार्ग के दोनों ओर झाड़ियों के सफाई के संदर्भ में सन्त कुमार यादव एडवोकेट ने जिला प्रशासन से मांग की है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता