हरपालपुर/ हरदोई।कटियारी क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में स्थित बाबा नीम करोरी के धाम पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को पहुंचकर मत्था टेका।शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा में भी शिरकत की।
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने सपा के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि समय आएगा, तब बता दिया जाएगा। लखीमपुर की घटना पर बोले ,मंत्री के बेटे की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।उन्होने कहा कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। किसानों के साथ जो अत्याचार हुआ है। उसके दोषियों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि मंदिर पर आने से आशीर्वाद मिलता है।अपने नेता के स्वागत करने के लिए लमकन पुल पर भारी तादाद में समर्थक खड़े रहे। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह का काफिला नहीं रुका। जिससे समर्थकों में मायूसी छाई हुई है। इस मौके पर शिवनाथ सिंह बच्चा बाबा,अभिषेक मिश्रा,राजेश सिंह चौहान, नीरज यादव,पंकज यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।