पाली/हरदोई।रुपापुर पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर खुलेआम गैस रिफिलिंग कर वाहनों में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरी जा रही है स्थानीय प्रशासन सब कुछ जान कर भी अंजान बन रहा है।
पाली थाना क्षेत्र के रुपापुर पुलिस चौकी महज चंद कदमों की दूरी पर लंबे समय से बड़े पैमाने पर गैस रिप्लाइंग का काम चोरी छुपे नहीं बल्कि खुले आम किया जा रहा है अवैध तरीके से कार इको ओमनी अल्टो आदि मे रिफलिंग कर गैस भरी जाती है रिहायसी इलाके मे यह कारोबार लंबे समय से चल रहा है। इस दुकानदार की गोदाम में विभिन्न कंपनियों के दर्जनों सिलेंडर रहते हैं दिन के रेट अलग है और रात में रिफिलिंग के स्ट्रा रुपए लिए जाते हैं अगर कोई अपना सिलेंडर लेकर आता है तो दुकानदार को मजदूरी के रूप में 50 से ₹70 देने होते हैं।इस समय गैस रिफिलिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो दौआ कचौड़ी वाले के पास का बताया जा रहा है वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया है।