हरदोई।समाजसेवी एवं मिशन आत्मसन्तुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू ने बेरोजगार लोगों को स्वावलंबी बनने का अवसर दिया
जनपद के समाजसेवी एवं मिशन आत्मसन्तुष्टि संस्था के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू भैया ने सोमवार को तीन निर्धन ग्रामीणों को साइकिल का उपहार दिया। इससे वह फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगे। लंबे समय से काम के लिए दर-दर भटकने वाले ग्रामीणों ने साइकिल पाकर समाजसेवी को आभार जताया। उन्होंने बताया कि अब वह अपने परिवार की रोजी-रोटी खुद कमा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार, सवायजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विकासखंड भरखनी के ग्रामसभा बिनैका अकबरपुर निवासी राजपाल पासी को साइकिल की सौगात मिली है। इसके अलावा विकासखंड हरपालपुर के ग्रामसभा टिलिया घटवासा निवासी उदय नारायण दीक्षित को भी साइकिल भेंट की गई है। दोनों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। इनके घर पर रोज़गार का कोई जरिया भी नहीं है। इसकी सूचना मिशन आत्मसन्तुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू भैया को मिली। इस पर उन्होंने दोनों ग्रामीणों को कार्यालय बुलाया। इसके बाद उन्होंने दर-दर भटक रहे ग्रामीणों को जीवनयापन करने के लिए साइकिल भेंट की। इस साइकिल से अब यह ग्रामीण फेरी आदि लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे।