कछौना/हरदोई। वृद्धावस्था,विकलांग, विधवा पेंशन आदि योजना से वंचित लाभार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर अध्यक्ष मीनू के प्रयासों से नगर पंचायत कछौना पतसेनी में नवीन पात्र लाभार्थियों के वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन को लाभान्वित किए जाने हेतु एक विशेष कैंप का आयोजन आज दिनांक 11 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कछौना में किया गया। कैंप में वृद्धावस्था के 33, विधवावस्था के 27, और दिव्यांग के कुल 07 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कैंप में अधिशासी अधिकारी सुश्री रेणुका यादव, महिला कल्याण विभाग से आर के राही, पल्लवी मिश्रा, दिव्यांगजन विभाग से राधेश्याम वर्मा समाजकल्याण विभाग से दिनेश कुमार सिंह, नगर पंचायत के सदस्यगण, कर्मचारीगण और नगर के नागरिक मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …