फरार चल रहे बीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए,अभियुक्त के पास से 45 पौवा सहित एक बाइक भी बरामद
हरदोई।सुरसा व सांडी पुलिस के साथ आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात को चेकिंग के दौरान एक बीस हजार के इनामी फरार अपराधी को एक बाइक और काफी मात्रा में शराब के पोवों के साथ सुरसा क्षेत्र के सेमरा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया शातिर अपराधी कई मामलों में वांछित था,जिस पर बीस हजार का इनाम भी घोषित था।
पुलिस टीम की ओर से थानाध्यक्ष सुरसा अरविंद यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुरसा व सांडी पुलिस के साथ ही आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम मंगलवार रात्रि को सेमरा चौराहा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान एक डिस्कवर कालें रंग,की जिस पर एक बोरी में 45,पौवे,200एमएल बांड फाइटर ,104 ढक्कन, 65 रैपर के साथ अरवल थाना क्षेत्र के सेवाराम पुरवा निवासी राम-लखन कुशवाहा पुत्र अजयपाल कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि राम-लखन पर आबकारी अधिनियम 420/467/468/471व287mv एक्ट में काफी समय से वांछित चल रहा था।जिस पर पुलिस द्वारा बीस हजार का इनाम घोषित किया गया था।रामलखन पर बिलग्राम सांडी,थाने के कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गए अपराधी पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *