हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के मलौथा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में जान से मारने की एक व्यक्ति धमकी दी है।इस मामले में पीड़ित प्रधान ने हरपालपुर कोतवाली में तहरीर दी है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के मलौथा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ओम प्रकाश गौतम ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके पुत्र अजय कुमार के मोबाइल नंबर पर सोमवार की रात करीब 10:21 बजे पर अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर से रिकॉर्डिंग के माध्यम से जान से मारने की धमकी भरा ऑडियो भेजा भेजा गया है।जिस ऑडियो में कहा गया कि सामने मिल जाओगे तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे।इस मामले में मलौथा ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।प्रभारी निरीक्षक राघवन सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।