हरपालपुर/हरदोई।स्थानीय कस्बे में स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने मिशन प्रेरणा के तहत प्रधानाध्यापको की आयोजित बैठक में प्रेरणा डीबीटी ऐप से वर्तमान सत्र में अध्यनरत बच्चों का बैंक संबंधित विवरण तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि डाटा भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो । ताकि बच्चों को ड्रेस,जूता मौजा आदि की दी जाने वाली धनराशि समय से अभिभावक के अकाउंट पर प्रेषित हो सके। टाइम एंड मोशन का पालन किया जाए। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने व उसमें में वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया गया।14 पैरामीटर के अंतर्गत कार्य पूर्ण कराकर विद्यालय में किचन गार्डन विकसित कर लिया जाए। एमडीएम बनाते समय रसोइयों को ग्लब्स, अप्रेन अनिवार्य रूप से पहनने हेतु निर्देश दिए। किचन व प्रयुक्त बर्तन की सफाई रखी जाए। शिक्षक दीक्षा एप , रीड ऐलोंग एप संपर्क बैठक तथा प्रेरणा लक्ष्य ऐप से बच्चों को शिक्षण देने का कार्य करे। कन्या सुमंगला योजना के तहत पात्र छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य रूप से करवाया जाए। बैठक में प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह, प्रेमचंद शर्मा , सुधीर कुमार, अमित कुमार , अमित कुमार मिश्र, लल्लू सिंह, सौरव यादव ,वीरपाल सिंह, सरोज सिंह, भूपेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव पाण्डेय आदि मौजूद रहे।