हरदोई। गांधी मैदान में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की जनादेश यात्रा की विशाल रैली आयोजित की गई।
जनसभा को मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि “दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों करो विचार, क्यों सहें अत्याचार” उन्होंने कहा पूरे प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस डीजल पेट्रोल के दाम बहुत बढ़ गए हैं।जनता महंगाई की वजह से बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी की वजह से व्यापारी बर्बाद हो गए हैं उन्होंने कहा बसपा सुप्रीमों को सिर्फ पैसा दिखता है उन्होंने कहा कि बसपा में मुझसे पैसा मांगा गया पैसा न देने पर अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ने मुझे बीजेपी में आने का न्योता दिया था व राज्य सभा व मंत्री बनाने का लालच दिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस नागनाथ सांपनाथ दोनों एक जैसी विचारधारा वाले दल हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कामों से प्रभावित होकर अखिलेश यादव के साथ जनता के लिए काम करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर 1 करोड़ महिलाओं को 2000 रु महीना पेंशन देंगे, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, आधे दाम पर सिलेंडर, पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल 100 रू हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी का एजेंडा है ऐसा कोई सगा नहीं जिसे उन्होंने ठगा नहीं। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने एयर इंडिया रेलवे सहित बड़े पैमाने पर सरकारी सम्पति बेंच दी। उन्होंने कहा बीजेपी निजीकरण करके आरक्षण खत्म कर रहे हैं। बीजेपी सरकार में महिलाव्यापारी ,वकील,
पत्रकार पुलिस विधायक व विपक्ष के नेताओं की हत्याएं बड़ी संख्या में हुई है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल, पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व विधायक बाबू खां पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी पूर्व विधायक ब्रजेश वर्मा,पूर्व एमएलसी जिला अवध कुमार सिंह बागी, पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू,पदमराग सिंह यादव, सुभाष पाल,सरताज खां अनिल सिंह वीरू,ब्रजेश वर्मा टिल्लू, विवेक सिंह पटेल,अश्विनी सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष डी डी वर्मा,अजय पाल सिंह, रहमत अली मोनू,अमित सिंह मीतू, धर्मवीर यादव , जब्बार खां,जिला कोषाध्यक्ष अतुल उपाध्याय, अलंकार सिंह नगर अध्यक्ष रियासत खां जिला सचिव सतेंद्र कुमार पानू ने राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। जिला सचिव सतेंद्र कुमार पानू ने गदा भेंट की तो छत्रपाल छत्तर ने राष्ट्रीय महासचिव व सपा जिलाध्यक्ष को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। पूनम सरोज,डॉ अरुण मौर्य, आदर्श दीपक मिश्रा, रजिउद्दीन,विशाल अर्कवंशी,गीता सिंह,रेखा सिंह,लालसा पांडे,डॉ अश्विनी सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।