एक ही दिन में पिहानी में एक्सीडेंट से हो चुकी हैं मंगलवार को चार मौत
युवक की मौत से परिवारिक जनों पर टूटा दुख का पहाड़
पिहानी हरदोई।। कोतवाली क्षेत्र के रैगाई व जरौना रोड पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार माइनर में गिर गया। पानी होने के कारण निकल न सका और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का भाई घायल हो गया। हलका इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर। शव का पंचनामा भर, पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हलका इंचार्ज अनिल कुमार सिंह के मुताबिक जरौना निवासी शिशुपाल बाल्मीकि व लल्ला बाल्मीकि बाइक से गांव आ रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा कर माइनर में जा गिरी। शिशुपाल के माइनर में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शिशुपाल का भाई लल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक शिशुपाल अविवाहित था।